बदायूं । उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट किया गया है। जहां, उनका इलाज जारी है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों के घर में मातम पसर गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल है, परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत
यह पूरा मामला जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र का है। जहां, बदायूं-मथुरा हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार मां और बेटे की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान कुंवरगांव थाना क्षेत्र के यूसुफनगर निवासी विजय ( 30 ) और उसकी मां ममता ( 50) के रूप में हुई है। वहीं घटना में विजय की बहन भावना और मासूम भतीजा जख्मी हो गया।
READ MORE : नाबालिग से रेप के आरोपी को 20 साल जेल : 60 हजार 500 का जुर्माना लगाया, शादी का झांसा देकर बनाया था संबंध
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि चारों वैंक्वेट लॉन में आयोजित एक शादी समारोह से लौट रहे थे। इस दौरान बदायूं-मथुरा हाईवे पर हादसा हुआ। एक ही बाइक पर चारों सवार थे। मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायलों का इलाज बदायूं मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी स्थिति अभी स्थिर है। इधर, परिजनों ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें